योरोप में रहने वाले मुसलमानों ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएल का विरोध करना आरंभ कर दिया है।
नार्वे, जर्मनी और फ़्रांस में आईएसआईएल के विरुद्ध प्रदर्शन किये गए हैं। इन प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएल, इस्लाम को हाईजैक करके उसके विरुद्ध घृणा फैला रहा है। जर्मनी की सेंट्रल काउंसिल आफ़ मुस्लिम की चेयरपरसन ने कहा है कि आतंकवादियों और हत्यारों ने इस्लाम जैसे पवित्र धर्म को घृणा और बुराई की दलदल में ढकेल कर मुसलमानों के साथ ही पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल दिया है।
जर्मनी में एक इमामे जुमा ने अपने ख़ुत्बे में कहा है कि आईएसआईएल के आतंकवादियों के कृत्य यह बताते हैं कि उन्होंने इस्लामी शिक्षाओं का एक शब्द भी नहीं समझा है। इसी के साथ नार्वे और डेनमार्क में भी आईएसआईएल के विरोध में रैलियां निकाली गईं।
लंदन में मुसलमानों के एक फ़ाउन्डेशन ने ट्वीटर पर एक अभियान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि दुनिया को बताया जाए कि आईएसआईएल के आतंकी इस्लाम के खुले दुश्मन हैं और उनका मुसलमानों से कोई लेनादेना नहीं है।
इसी बीच फ़्रांस के मुसलमानों ने अल्जीरिया में आतंकवादियों के हाथों एक फ़्रांसीसी नागरिक की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसके ज़िम्मेदारों को दंड दिये जाने की मांग की है। फ़्रांस के मुसलमानों की परिषद ने एक बयान जारी करके फ़्रांसीसी पर्यटक की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस बयान में हत्या के ज़िम्मेदारों को कड़ी सज़ा देने की बात कही गई है।