लखनऊ: यूपी सहित पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी में ईद को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मुसलमान ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह में जमा हुवे,शहर मे शियोंकी सब से बड़ी नामा असिफ़ी मस्जिद और सुन्नियों की सब से बड़ी जमात ईदगाह ऐशबाग़ मैं होती है. असिफ़ी मस्जिद मैं नमाज़ की इमामत मौलाना सय्यद कल्बे जवाद और ऐशबाग़ मे मौलाना खालिद रशीद अदा करते हैं.
सुबह 10 बजे ईदगाह लखनऊ के ऐशबाग में ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव और राज्यपाल राम नाईक भी ईदगाह पहुंचे। उन्होंने जनता ईद की मुबारकबाद दी।
मगर मुख्या मंत्री अखिलेश यादव या राजयपाल राम नायक ईद गह ऐशबाग़ तो पहुंचे मगर असिफ़ी मस्जिद मैं उन्होने हो रहे विरोध की वजह से जाना ताल दिया. याद रहे जुमतल विदा की नमाज़ के बाद काबीना मंत्री आज़म खान का मकान घेरने जा रहे जुलूस पर पुलिस लाठी चार्ज की वजह से एक शख्स कर्रार मेहदी की मौत हो गयी थी जबके सैकड़ों नमाज़ियों के ज़ख्म आये थे.
बीती रात चांद दिखने के बाद ईद की खबर होते ही हर तरफ खुशी की लहर दौड़ गयी। महिलाएं एक दूसरे को ईद मुबारक कहने लगी तो दुकानदार भी मुस्कान लिए लोगों का इस्तकबाल करने लगे।