बेंगलुरू/ नई दिल्ली : बेंगलुरू के बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले मेहदी मसरूर विस्वास ने आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) का ट्विटर अकाउंट चलाने की बात कबूल ली है। पुलिस ने मेहदी को गिरफ्तार कर उस पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया है।
कर्नाटक पुलिस ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मेहदी मसरूर विस्वास ने आईएस से जुड़े लोगों की मदद करने की बात कबूली है। मेहदी दिन में ऑफिस में काम करता था और रात में आईएसआईएस के लिए ट्वीट करता था। पुलिस ने बताया कि मेहदी ने आईएसआईएस के लिए ट्विटर हैंडल चलाने की बात कबूली है। मेहदी पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मताबिक मेहदी आईएसआईएस के लिए भर्ती के लिए मदद करता था और वह 2012 से बेंगलुरू के एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता था।
ब्रिटेन के एक चैनल ने खुलासा किया था कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के शीर्ष ट्विटर अकाउंट को एक भारतीय ऑपरेट करता है। इस खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां काफी सतर्क हो गईं। जानकारी के अनुसार, इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, उसके बाद मेहदी मसरूर विस्वास नाम के व्यक्ति को इस आरोप में गिरफ्तार किया।
ब्रिटेन के चैनल 4 के दावे के अनुसार, ट्विटर पर आईएसआईएस के इस अकाउंट को एक भारतीय चलाता है। ट्विटर हैंडल चलाने वाले का नाम मेहदी है। चैनल के अनुसार, मेहदी बेंगलुरु में एक एमएनसी में काम करता है और वह एक्जीक्यूटीव है। यह भी दावा किया गया है कि मेहंदी आईएसआईएस में शामिल होना चाहता है।
इस खुलासे के बाद खुलासे के बाद ट्विटर पर @shamiwitness अकाउंट को बंद कर दिया गया है। अकाउंट पर 17 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इसे हर महीने 20 लाख लोग देखते हैं। चैनल के हवाले से यह खबर भी सामने आई है कि इस ट्विटर हैंडल से सीरियाई सैनिकों की हत्या का वीडियो अपलोड किया गया।
courtesy:zeenews.india.com