लखनऊ। देश के रक्षा मंत्री तथा गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज राज्यसभा के लिए अपना नामांकन किया है। विधानसभा के तिलक हाल में पार्रिकर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया।
मनोहर पार्रिकर को लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में दस प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी से छह, बसपा से दो तथा कांग्रेस से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है।
नामांकन से पहले मनोहर पार्रिकर ने भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से भी मुलाकात की।