जायोनी सेना के गज्ज़ा पर आक्रमण जारी हैं और अब तक उसके आक्रमण में एक मस्जिद और ५६० मकान पूर्णरूप से ध्वस्त हो चुके हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार फिलिस्तीन के आवास मंत्री ने सोमवार की सुबह घोषणा की है कि ७ दिन पहले से आरंभ हुए गज़्जा पट्टी पर इस्राईल के हमले में ५६० मकान पूर्णरूप से ध्वस्त हो चुके हैं और लगभग १३ हज़ार मकानों को क्षति पहुंची है।
जायोनी सेना के युद्धक विमानों ने सोमवार की सुबह को भी दैरुल बलह पर बम्बारी करके अन्नूर नाम की मस्जिद को पूर्णरूप से ध्वस्त कर दिया। इस आक्रमण से मस्जिद के निकट स्थित मकानों को भी क्षति पहुंची है।