लखनऊ। झूंसी के बवाल की आग में जल रहे इलाहाबाद में शुक्रवार को मेयर अभिलाषा गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद से माहौल और बिगड़ गया। पूर्व मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया।
पूर्व मंत्री नंदी के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन में प्राथमिकी दर्ज है।ं मेयर अभिलाषा की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम इलाहाबाद के कर्मचारियों के साथ सभासद सड़कों पर उतर आए। इसके अलावा बहादुरगंज, कोठा पार्चा तथा मुठ्ठीगंज के बाजार बंद हो गए जबकि मुख्य बाजार सिविल लाइंस तथा कटरा में भी माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है।
गौरतलब है जिला न्यायालय ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में मेयर अभिलाषा, नंद गोपाल गुप्ता व गौरव अवस्थी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कल मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने थानाध्यक्ष जार्जटाउन को गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया था।
23 जून 2012 को चुनाव प्रचार के लिए मेयर और पूर्व मंत्री सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ निकले थे। इनका काफिला जार्जटाउन थाने के संगम पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो तत्कालीन थानाध्यक्ष धनंजय मिश्रा ने रोक लिया। साथ ही चुनाव आचार संहिता व निषेधाज्ञा के उल्लंघन का हवाला दिया, बावजूद इसके काफिला आगे बढ़ता रहा।
इस पर थानाध्यक्ष ने नंदी, अभिलाषा, गौरव, जिम्मी और मुकेश पांडेय के खिलाफ मुकदमा लिखा था। मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है, लेकिन तीनों लोग उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिस पर कोर्ट ने गंभीर रुख अख्तियार करते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस मेयर को जिला न्यायालय लेकर आयी है।