लखनऊ: ऐतिहासिक इमारतों की सफाई और उनकी सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जाग्रति पैदा करने के लिये हेरिटेज लवर्स ग्रुप ने सफाई सुथरे की मुहीम छेड़ रक्खी है. आज इस चरण के दूसरे अवसर पर इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद मैं हेरिटेज लवर्स के सदस्यों ने सफाई की.इस से पूर्व शाही घण्टाघर हुसैनाबाद से मुहीम का आरम्भ हुवा था.
हेरिटेज लवर्स ग्रुप के करता धर्ता मोहम्मद हैदर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुखिया जयंत कृष्णा के साथ शहर के कोई पत्रकारों और समाज सेवियों ने सफाई मुहीम मैं हिस्सा लिया.सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा बादशा वाजिद अली शाह के पिता अमजद अली शाह का मक़बरा भी है और इसका इतिहासिक महत्व भी है.दिलचस्प दृश्य यह था कि इस सफाई सुथराई मुहीम में सभी धर्मों के लोगों का प्रतिनिधत्व शामिल था.महिलाओं ने भी भाग लिया .
हेरिटेज लवर्स ग्रुप ने यह वादा किया कि शहर लखनऊ और आस पास कि इतिहासिक इमारतों को साफ़ सुथरा रखने में सरकार और पुरात्तव विभाग को पूरा सहयोग दिया जायेगा .
इस अवसर पर बोलते हुवे TCS के जयंत कृष्णा ने ज़ोर देते हुवे कहा कि इतिहासिक इमारतों कि रक्षा और सुरक्षा मे जो कोई रूचि लेगा हम सब उसको सहयोग करेगें .सीनियर पत्रकार अफज़ल शाह मौदूदी ,हुसैन अफसर ,हेरिटेज आर्किटेक्ट विपुल वाष्णेय ,पूर्व चीफ इंजीनियर शंभू नाथ दिवेदी ,के अतरिक्त मोहम्मद तय्यब,हसींन अहमद किदवई ,प्रोफेसर सनोबर हैदर ,कौसर जाह, मोहम्मद मेहदी,ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया.