अत्यंत हर्ष के साथ सूचित करना है कि महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आशियाना, लखनऊ के एम.ए. अर्थशास्त्र में एक और एम.ए हिंदी में दो विद्यार्थियों ने लखनऊ विश्वविद्यालय में अपने विषय में सर्वोच्च अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
1. रियांशी राज (5 स्वर्ण पदक, अर्थशास्त्र),
2. विनीत कुमार अवस्थी (3 स्वर्ण पदक, हिंदी),
3. तृप्ति राव (बालिका वर्ग में 1 स्वर्ण पदक, हिंदी) प्राप्त किया है।
यह महाविद्यालय के लिए गौरव के क्षण हैं । इस उपलब्धि में विद्यार्थियों की श्रम साधना, आदरणीय प्राचार्य जी की प्रेरणा तथा सभी शिक्षकों के आशीर्वाद का बहुत बड़ा योगदान है ।
इन विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के मान का संवर्धन किया है अतः हम सभी समवेत रूप में स्वर्ण पदक लब्ध विद्यार्थी -त्रय को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हैं कि वह निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ते रहें महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं के प्रेरणा स्रोत बन कर महाविद्यालय का नाम को आलोकित करते रहें ।