आज होटल ताज गोमती नगर में ABP न्यूज़ की पहल पर UP Brand Leadership Award का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी उपस्थित थे।
आयोजन में विभिन छेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाली कम्पनीज़ को उनके कार्य के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर समर अब्बास Director Phlox Laboratories Private Limited को भी Brand Leadership Award से माननीय मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया।
साथ में श्री असद अहमद जी भी उपस्थित थे।