नई दिल्ली। बीजेपी के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान में पार्टी की पराजय को मोदी मंत्र और अमित शाह चक्रव्यूह के निष्प्रभावी होने का प्रमाण बताया है और नरेन्द्र मोदी को 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए सरकार एवं पार्टी संगठन में व्यापक फेरबदल करने की जरूरत पर बल दिया है।
गौतम ने आज यहां एक बयान जारी करके कहा कि निकट भविष्य में आम चुनाव होने वाले हैं और ऐसा लगता है कि मोदी मंत्र अब कारगर नहीं रहेगा। देश भर में पार्टी के कार्यकर्ता हताश एवं निराश है। उनके मन में कुढन है लेकिन वे जुबान नहीं खोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश के हित केे लिए 2019 के आम चुनावों में भाजपा का दोबारा सत्ता में आना और मोदी का फिर प्रधानमंत्री बनना बहुत जरूरी है, इसलिए सरकार एवं संगठन में व्यापक फेरबदल करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उप-प्रधानमंत्री बना देना चाहिए जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद से हटा कर केवल पूजा-पाठ के काम में लगाना चाहिए और गृह मंत्री राजनाथ सिह को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।