साथी समाजिक सेवा के अध्यक्ष मो0 साबिर खान ने एवं सचिव राम सेवक शर्मा द्वारा माननीय उच्च नयायालय में जनहित याचिका दायर की गाई थी उच्च नयायालय इलाहाबाद के आदेश पर गेट संख्या C-129 अब 24 घंटे खुला रहेगा इससे पहले यह गेट केवल सुबह 6 बजे से शाम को 6 बजे तक ही खुलता था
इस से रसूलपुर सकरावल के निवासी एवं आस पास के ग्राम सभा भिटौरा, जगतपुर, भोईया, पुरे मलाई फोला, पुरे पाठक आदि को राष्ट्रमार्ग पहुँचन में आसानी होगी और फासला भी कम हो जायेगा, ग्रामसभार रसूलपुर सकरावल की शमशान भूमि एवं कबिर्स्तान भी गेट के दूसरे तरफ था रात में यदि किसी की मृत्य 6 बजे शाम के बाद हो जाती थी तो गाँव वालों को सुबह तक गेट खुलेन का इन्तेज़ार करना पड़ता था
अब यह कठिनाई दूर हो गयी यह सहासिक कार्य मो0 साबिर खान एवं राम सेवक शर्मा के चार साल के अथक प्रयास से हो पाया
इस सफलता से आस-पास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।