नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से उपजे नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया.arvind kejriwal
कपिल मिश्रा ने सीधे तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्री सत्येंद्र जैन से कैश में दो करोड़ रुपए लिए और ये पैसे उनकी आंखों के सामने लिए. उम्मीद के मुताबिक बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की और उन्हें अपने भूले सबक नैतिकता की याद दिलाई.
arvind kejriwal
केजरीवाल से सियासी दुश्मन हो चले योगेंद्र यादव ने भी अरविन्द पर भ्रष्टाचार के आरोप पर यकीन करने से खुद को दूर रखा. योगेंद्र यादव ने ट्वीट करके कहा कि वो इस बात से सहमत हो सकते हैं कि केजरीवाल सत्ता के लालची हैं, अहंकारी हैं और अधिनायकवादी हैं, लेकिन रिश्वत के आरोप लिए ठोस सबूत की जरूरत है.
arvind kejriwal
अपने ट्वीट में योगेंद्र यादव ने केजरीवाल के लिए कई कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया
I might agree with charges of power greed, arrogance, authoritarianism against Kejriwal, but charge of taking bribe need solid evidence.
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) May 7, 2017