मुंबई। हाल तक दुनिया की सबसे मोटी महिला माने जाने वाली मिस्र की नागरिक इमान अहमद को गुरुवार को मुंबई के सैफी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इस अस्पताल में उनके मोटापे का इलाज हुआ है।
शहर के अस्पताल में इमान का इलाज करने वाले बैरिएट्रिक सर्जन मुफ्फजल लाकड़ावाला ने कहा, इमान को इस साल फरवरी में यहां लाया गया था और तब उनका वजन तकरीबन 498 किलोग्राम था। उनका वजन 177 किलोग्राम तक कम हुआ है।