लखनऊ : | सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ में मण्डल स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | मण्डल लखनऊ के विभिन्न जनपदों के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों जो जनपद-स्तरीय भाषण, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता में विजेता घोषित हुए थे उनके मध्य आज मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता की गई |
प्रतियोगिता में महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय लखनऊ के साथ ही करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी. जी. कालेज लखनऊ, सिटी लॉ कॉलेज लखनऊ,राजकीय पी. जी. कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर,इंदिरा गाँधी पी.जी.कालेज बांगरमउ उन्नाव, ए.एन.डी.टी. कालेज सीतापुर ,आर. एम. पी. कालेज सीतापुर, राजकीय महाविद्यालय गोसाईं खेड़ा उन्नाव, राजकीय पी. जी. कालेज रायबरेली आदि के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न कालेजों से आये सहायक आचार्य डॉ. दीपा अवस्थी, डॉ. रविन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. सुनीता रावत, डॉ. सविता राजन, डॉ. देवब्रत सिंह, डॉ.विनोद सिंह ने हिस्सा लिया |कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में अमन कुमार त्रिपाठी को प्रथम, हेमा पाण्डेय को द्वितीय तथा प्रखर शुक्ला को तृतीय स्थान तथा वतन, राजकिशोर एवं ऋषभ शुक्ला को सांत्वना पुरस्कार मिला इसी प्रकार से चित्रकला में संचिता शर्मा को प्रथम, स्वेता रावत को द्वितीय तथा अमरजीत को तृतीय एवं सबा मुमताज़, दिग्विजय पटेल व सलोनी कश्यप को सांत्वना पुरस्कार और क्विज प्रतियोगिता में शिवम् को प्रथम, हेमा पाण्डेय को द्वितीय एवं वासुदेव को तृतीय स्थान तथा संचित कुशवाहा, शिशुमोहन व शमशेर को सांत्वना पुरस्कार हेतु मण्डल स्तर पर चयनित किया गया |
इसी के साथ इन सभी मण्डल स्तरीय विजयी छात्रों को राज्य स्तर पर परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा | सड़क सुरक्षा की मण्डल स्तरीय नोडल अधिकारी प्रोफ़ेसर(डॉ) सुमन गुप्ता, संयोजक श्री धर्मेन्द्र कुमार की देख-रेख में कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.अजीत कुमार ने सड़क दुर्घटना को कम करने हेतु वाहनों को तेज न चलाने, सड़क संकेतों के प्रति सचेत रहने तथा मोटर वाहन नियमों के बारे में जागरूक रहते हुए उनका अनिवार्य रूप से पालन करने पर जोर दिया |कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभगियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया तथा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी |इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. सनोबर हैदर, डॉ. प्रमोद उपाध्याय, डॉ. विनय कुमार सिंह , डॉ. मधुमिता गुप्ता, डॉ. अखिलेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. अभिषेक भारद्वाज एवं श्री देवेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे |