बड़े-बड़े डीजे लगाकर होली मनाने की तैयारी कर रहे लोगों को झटका लग सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि होली के दौरान कहीं भी तेज आवाज और बड़े स्पीकर वाले डीजे न बजें। लाउडस्पीकर भी तय मानक में बजें।
होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण सीएम ने अफसरों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम रविवार को अपने सरकारी आवास से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होली की तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे थे।
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जुलूस और रंग खेलने के दौरान किसी तरह का विवाद न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। शांति समितियों की बैठक पहले ही आयोजित करके जुलूस के मार्ग, समय व अन्य बातों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी जाए।
होली 2 मार्च को मनाया जाएगी। इस दिन जुमा है और देशभर के मुसलमान विशेष नमाज अदा करते हैं। ऐसे में होली और नमाज का सही तरीके से समापन हो जाए, इसके लिए लखनऊ के सबसे बड़े सुन्नी मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है।
उन्होंने होली के त्योहार को देखते हुए मुसलमानों से जुमे की नमाज का वक्त आगे बढ़ाने की अपील की है। ऐसा पहली बार होगा जब जुमे की नमाज का वक्त आगे बढ़ाया जाएगा ताकि होली खेलने वाले होली खेल सकें और उसके बाद जुमे की नमाज अदा की जाए।
इस संबंध में उनकी तरफ से एक लेटर जारी किया गया है। मौलाना ख़ालिद राशीद फिरंगी ने कहा है कि 2 मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी। इसी दिन जुमा है और पूरे देश में मुस्लिम जुमे की नमाज अदा करेंगे।
जरूरत पड़े तो मस्जिदों की दीवारों पर कपड़े डाल दिए जाएं ताकि रंग डालने को लेकर कहीं विवाद न हो। होलिका दहन के स्थान पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। बिजली और पानी सप्लाई को लेकर लोगों को परेशानी न हो। अवैध शराब की बिक्री करने वालों को बख्शा न जाए।
सीएम ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने और सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अफसरों से कहा कि अतिसंवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी और विडियो कैमरों से रिकार्डिंग करवाई जाए। पुराने विवादों को लेकर पहले ही पक्षों से बात कर ली जाए।