रूस नें कहा है कि सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्र में रासायनिक हथियारों का प्रयोग सऊदी अरब की तरफ़ से भेजे गए एक विशेष ग्रुप के हाथों किया गया था।
रूसिया अलयौम इंटरनेट वेबसाइट के हवाले से अलआलम नें रिपोर्ट दी है कि रूस के एक विश्वसनीय सूत्र नें कहा है कि विभिन्न सूत्रों से हासिल होने वाली सूचनाओं व जानकारियों से पता चलता है कि सऊदी अरब की तरफ़ से भेजा जाने वाला विशेष ग्रुप जॉर्डेन के रास्ते सीरिया में घुसा था और यह ग्रुप लवा अल इस्लाम नाम के संगठन के अन्तर्गत आता है और सीरिया में रासायनिक हथियारों के प्रयोग की यह भयानक कार्यवाही भी इसी ग्रुप के द्वारा की गई थी।
स्पष्ट रहे कि रूस के अधिकारियों नें यह ऐलान किया है कि 21 अगस्त 2013 को दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्र में रासायनिक हथियारों का प्रयोग एक अमानवीय और उत्तेजक कार्यवाही थी और यह कार्य सीरिया के विरोधी संगठनों की ही तरफ़ से किया गया था।