सउदी अरब के गुप्तचर प्रमुख बंदर बिन सुल्तान ने योरोपीय कूटनयिकों के साथ बातचीत में सीरिया के संबंध में अमरीका के दृष्टिकोण में तब्दीली और उस बात की आलोचना करते हुए जिसे उन्होंने तेहरान से वाशिंग्टन की निकटता की संज्ञा दी है, कहा कि वाशिंग्टन के साथ रियाज़ के संबंध और सहयोग को सीमित किया जाएगा।
सउदी गुप्तचर प्रमुख बंदर ने कुछ दिन पहले योरोपीय कूटनयिकों से बातचीत में कहा कि अमरीका ने सीरिया संकट पर कोताही की है और वह उन्हीं के शब्दों में ईरान से निकट हो रहा है। बंदर ने दावा किया कि अमरीका ने बहरैनी जनता की क्रान्ति के मुक़ाबले में आले ख़लीफ़ा शासन को सउदी अरब की ओर से दिए गए समर्थन की हिमायत नहीं की।
बंदर ने कूटनयिकों से कहा कि वह सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने और उन्हें हथियार मुहैया करने में अमरीका के साथ सहयोग को कम करना चाहते हैं।
दूसरी ओर ब्रिटेन के इम्पीरियल कालेज के प्रोफ़ेसर रीम तुर्कमानी ने सउदी अरब के इस दृष्टिकोण के बारे में कहा कि सउदी अरब, ईरान और अमरीका के बीच संबंधो के बेहतर होने की संभावना से चिंतित है। उन्होंने कहा कि सउदी अरब सीरिया के संकट के राजनैतिक हल के मार्ग में रुकावट खड़ी कर रहा है।