नई दिल्ली, :अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उपराज्यपाल नजीब जंग आज (शनिवार) राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है।
गौरतलब है कि केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने के तुरंत बाद कल इस्तीफा दे दिया था। जंग ने सलाह दी थी कि विधेयक को लाने से पहले इसके लिए केंद्र सरकार की पूर्व स्वीकृति होनी चाहिए।
केजरीवाल ने कल उपराज्यपाल से विधानसभा को भंग करने और फिर से चुनाव कराने की सिफारिश की थी।