पश्चिम बंगाल में 3 सीटों पर उपचुनाव जीतने के बाद टीएमसी समर्थकों की तस्वीरें सामने आई हैं। टीएमसी समर्थकों पर जीत की खुमारी ऐसी चढ़ी है कि वो बीजेपी दफ्तरों पर कब्जे करने लगे हैं।

File Photo
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, टीएमसी कार्यकर्ता बीजेपी के बंद ऑफिसों के ताले तोड़कर उस पर कब्जा जमा रहे हैं।
West Bengal: 4 BJP offices in Panpur, Naihati, Madral and Barrackpore of North 24 Parganas district were painted yesterday allegedly by TMC workers who also hoisted their party flags there, after the declaration of results for the state by-election where TMC has won all 3 seats. pic.twitter.com/DH81CklKS7
— ANI (@ANI) November 29, 2019
मामला नॉर्थ 24 परगना जिले का है जहां उपचुनाव के नतीजे आते ही बड़ी तादाद में टीएमसी समर्थक पहुंचे और बीजेपी के 4 दफ्तरों पर कब्जा कर लिया। कोई ताला तोड़ रहा था। कुछ लोग ऑफिस बीजेपी के नाम पर पुताई में जुट गए।
West Bengal: BJP District President’s house, car vandalised, alleges TMC goons also beat up party workers when they tried to intervenehttps://t.co/EdSd3Wan6l
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 28, 2019
ताला टूटते ही कुछ टीएमसी समर्थक ऑफिस के अंदर दाखिल हो गए और छत पर चढ़कर बीजेपी के झंडे हटाकर वहां टीएमसी के झंडे लगा दिए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।
राज्य में लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी इस विधानसभा उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई और उसे खड़गपुर सदर सीट का नुकसान उठाना पड़ा है।
तृणमूल कांग्रेस ने कालियागंज, खड़गपुर सदर और करीमपुर सीटों पर जीत दर्ज की।
बीजेपी इन तीनों सीटों पर दूसरे नम्बर पर रही। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव में जीत के बाद कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी को उसके सत्ता के अहंकार के लिये सबक सिखाया है। इन सभी जगहों पर 25 नवम्बर को मतदान हुआ था।
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 42 सीटों में से 18 सीटें जीतने वाली बीजेपी के विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार प्रेमचंद्र झा को तृणमूल कांग्रेस के प्रदीप सरकार ने हराकर भगवा पार्टी से यह सीट छीन ली।
खड़गपुर सदर सीट पर बीजेपी की हार पार्टी के लिए एक झटका है जिसके प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष मेदिनीपुर से लोकसभा चुनाव जीतने से पहले वहां से विधायक थे