वाशिंगटन 20 फरवरी : अमेरिका ने कहा है कि वह परमाणु समझौते को लेकर अपेक्षति पी5प्ल्स1 की एक ‘अनौपचारिक बैठक’ से पहले ईरान पर जारी प्रतिबंधों को कम करने की कोई योजना नहीं बना रहा है।
व्हाइट हॉउस के प्रवक्ता जेन पसाकी ने शुक्रवार को कहा, “हमने बातचीत के अलावा अन्य कोई कदम नहीं सोचा है। यह बैठक केवल बातचीत को आगे ले जाने के लिए है।”
Pompeo rips Biden plan to restart Iran nuclear talks https://t.co/w30HjePGAd pic.twitter.com/GCKVlOWSyO
— Newsmax (@newsmax) February 19, 2021
गौरतलब है कि अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने घोषणा की है कि वह 2015 के परमाणु समझौते को फिर लागू करने के लिए ईरान के साथ वार्ता बहाल करने को तैयार है।
.@HassanRouhani : The Islamic Republic of #Iran clearly and unequivocally declares that it will resume full implementation of its commitments once the P5+1 fully comply with their obligations.#JCPOA pic.twitter.com/uRzanwN5N5
— IranGov.ir (@Iran_GOV) February 16, 2021
वही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए ऐतिहासिक समझौते से बाहर निकलने का फैसला किया था।
“The United States has no plan to withdraw so-called ‘snapback’ sanctions against Iran in anticipation of joining talks with Europe on the Iranian nuclear program, White House spokeswoman Jen Psaki told reporters on Friday.” https://t.co/nZr0Sbbw7k
— Alireza Nader علیرضا نادر (@AlirezaNader) February 19, 2021
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा करते हुए कहा कि अगर ईरान पूरी तरह से समझौते का पालन करता है, तो अमेरिका संयुक्त कार्रवाई योजना (जेसीपीओए) पर लौट आएगा।
विदेश विभाग ने कहा कि यह पी5प्ल्स1 के साथ एक ‘अनौपचारिक बैठक’ के लिए तैयार है यानी ईरान सहित समझौते के पक्षकारों के साथ बैठक होगी, जिसे यूरोपीय संघ के एक अधिकारी ने मेजबानी की पेशकश की है। बाइडन प्रशासन की ओर से सत्ता में आने के बाद उठाया गया यह सबसे ठोस कदम है, जो परमाणु समझौते पर ईरान के साथ सीधे जुड़ाव की दिशा में बनाया गया है।