कराची पाकिस्तान में कराची के क्लिफटन इलाके में सुबह करीब 9:15 बजे तीन-चार लोगों ने दूतावास में घुसने की कोशिश की जब रोका गया तो उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी |
गौरतलब बात है कि हमलावरों ने हद गोला भी फेका जिससे कि पाकिस्तान में चीनी दूतावास पर हमला हुआ | इस हमले से दूतावास के गेट को नुकसान पहुंचा पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक मुठभेड़ में तीन हमलावर और दो पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं नहीं थे |
हमलावर की तलाश जारी है हमले के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने नाकाबंदी कर दी फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है वहीं दूतावास में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने चौकसी बढ़ा दी है और अलर्ट जारी कर दिया है घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच चुका है | फिलहाल फायरिंग रुक गई है दूतावास में कितने लोग हताहत है इसके बारे में अभी निश्चित तौर से नहीं कहा जा सकता है फिलहाल पुलिस इलाके में सर्च और क्लेरेंस ऑपरेशन चला रही है
गौरतलब बात यह है कि जिस वक्त हमलावर दूतावास में दाखिल हुए बताया जा रहा है कि उस वक्त 18 लोग वहां मौजूद थे जिस में 6 चीनी नागरिक और बाकी दूतावास के कर्मचारी थे