मशहूर कलाकार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार बड़े परदे पर साथ दिखेंगे।
हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ का एक मोशन पोस्टर रिवील किया है जिसमें दीपिका उनके साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से जुडी कुछ इनसाइड डिटेल्स सामने आई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ‘फाइटर’ बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म होगी। इस फिल्म का बजट तक़रीबन 250 करोड़ बताया जा रहा है।
दीपिका पदुकोण और ऋतिक रोशन स्टाटर फाइटर हाई अट्रैक्शन ड्रामा मूवी है। फिल्म में देशभक्ति के अलावा रोमांस भी भरपूर होगा। ‘फाइटर’ बी-टाउन की मोस्ट एक्सपेंसिव फिल्म होगी। बताया जा रहा कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये होगा।
#HrithikRoshan announces his next film #Fighter with #DeepikaPadukone; To release in September 2022 – https://t.co/scDQ9nQpLU @iHrithik
— Pinkvilla (@pinkvilla) January 10, 2021
अब तक बॉलीवुड में इतने बजट की कोई फिल्म नहीं बनी है। इससे पहले 175 करोड़ रुपये के बजट से बनी ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘धूम 3’ हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म है जबकि फाइटर की लागत 250 करोड़ है।