नयी दिल्ली 08 अप्रैल ( प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की
दूसरी खुराक का टीका लगवाया।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi takes his second dose of #COVID19 vaccine at AIIMS
He received the first dose of Bharat Biotech's COVAXIN on March 1 pic.twitter.com/8Skoware1Z
— ANI (@ANI) April 8, 2021
टीका लगवाने के बाद श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज मैंने एम्स में कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोविनडाटजीओवीडाटएन पर पंजीकरण करवाकर टीका लें क्योंकि टीकाकरण ही उन चुनिंदा रास्तों में से एक है, जिसके जरिए वायरस को हराया जा सकता है।”
श्री मोदी ने पिछले महीने एक मार्च को कोरोना टीके की पहली खुराक ली थी। प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोरोना टीका लगवाया था