कोलकाता, 23 जनवरी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर शनिवार को यहां विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी को समर्पित स्थायी संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी भी उनके साथ थीं।

नेताजी संग्रहालय में साथ-साथ नज़र आये मोदी,ममता
श्री मोदी ने सबसे पहले नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। विक्टोरिया मेमोरियल में प्रवेश करने के बाद श्री मोदी ने तृणमूल से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले नेता सुवेंदु अधिकारी के साथ संक्षिप्त बातचीत की।
#WATCH | I think Govt's program should have dignity. This is not a political program….It doesn't suit you to insult someone after inviting them. As a protest, I won't speak anything: WB CM Mamata Banerjee after 'Jai Shree Ram' slogans were raised when she was invited to speak pic.twitter.com/pBvVrlrrbb
— ANI (@ANI) January 23, 2021
बाद में सुश्री बनर्जी विक्टोरिया मेमोरियल पहुंची। इसके बाद श्री मोदी और सुश्री बनर्जी ने साथ-साथ नेताजी पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
Whatever Netaji Subhas Chandra Bose did, he did for India…he did for us.
India will always remain indebted to him. #ParakramDivas pic.twitter.com/Iy96plu8TQ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2021
प्रधानमंत्री ने ‘लेटर्स ऑफ नेताजी’ नामक पुस्तक का विमोचन किया तथा नेताजी के सम्मान में स्मारक टिकट और सिक्के जारी किए। इस अवसर पर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे।
A spectacular Projection Mapping show underway at the Victoria Memorial. This show traces the exemplary life of Netaji Subhas Bose. #ParakramDivas pic.twitter.com/YLnCDcV8YY
— PMO India (@PMOIndia) January 23, 2021
प्रधानमंत्री मोदी और सुश्री बनर्जी ने नेताजी की जयंती के मौके पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित सांस्कृतिक समारोह को देखा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और बाबुल सुप्रियो भी मौजूद थे।सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक पापोन, उषा उथुप और सुरेंद्र-सौम्यजीत ने प्रस्तुति दी।
मोदी ने कहा कि देश की भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने नेताजी से संबंधित फाइलों को भी सार्वजनिक किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “अगर, आज, हर भारतीय अपने दिल पर हाथ रखता है और नेताजी की उपस्थिति को महसूस करता है, तो वह एक ही सवाल सुनेगा। क्या तुम मेरे लिए कुछ करोगे? यह कार्य, यह लक्ष्य यह है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। देश के लोग, देश का हर क्षेत्र, हर व्यक्ति इसका हिस्सा है।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती दिवस 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की शनिवार को मांग की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज कोलकाता पहुंचने के बीच सुश्री बनर्जी ने प्रश्न किया,“नेताजी की भारतीय राष्ट्रीय सेना में देश के सभी राज्यों के योद्धा थे। नेताजी ने अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति का विरोध किया। लेकिन आज तक केंद्र सरकार ने 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं किया है, क्यों?”