करीना कपूर ने बेबी ब्वॉय को आज सुबह 9 बजे जन्म दिया है. दोबारा नाना बनने पर उन्होंने खुशी जताई है. उनका कहना है कि पूरा कपूर परिवार खुश है. करीना कपूर ने आज यानी 21 फरवरी को एकऔर बेटे को जन्म दिया है.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अब से कुछ देर पहले अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस को आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल भर्ती कराया गया था. आज सुबह सिजेरियन डिलीवरी के जरिए दूसरे बच्चे को जन्म दिया है.
It's A Boy: #KareenaKapoor And #SaifAliKhan Welcome Baby Sonhttps://t.co/jtBvSDUwEV pic.twitter.com/iv5AMJ8NUv
— NDTV Movies (@moviesndtv) February 21, 2021
जिसके बाद अब से कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस ने अपने बेटे को जन्म दिया है. आपको बता दें, एक्ट्रेस ने अपने पहले बेटे तैमूर को 2016 में जन्म दिया था. जिसके बाद करीना का परिवार अपने दूसरे बच्चे की आने की खुशी में बेहद उत्साहित है.
यह भी पढ़िये :‘भूल भुलैया 2’ में देरी के लिये तब्बू जिम्मेदार नहीं : अनीस बज्मी
हाल ही में करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने अभिनेत्री की ड्यू डेट बताई थी. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के साथ बात करते हुए रणधीर कपूर ने बताया था कि करीना कपूर खान की ड्यू डेट 15 फरवरी के आसपास है. बता दें, इससे पहले सैफ अली खान भी बता चुके थे कि करीना कपूर की डिलीवरी फरवरी में होगी. लेकिन आज करीना ने अपने बेटे को जन्म दिया है.
यह भी पढ़िये:आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने अभिनय शुरू किया
करीना सैफ अली खान की दूसरी पत्नी है और वर्ष 2012 में दोनों वैवाहिक गठबंधन में बंधे थे। करीना ने चार साल पहले अपने पुत्र तैमूर को जन्म दिया था।
Randhir Kapoor reveals Taimur Ali Khan's reaction on becoming an elder brother to a little baby boy
#KareenaKapoorKhan #KarismaKapoor #RandhirKapoor #SaifAliKhan #TaimurAliKhan
https://t.co/vh2ajM9h1Y— Bollywood Life (@bollywood_life) February 21, 2021
गत अगस्त में सोशल मीडिया पर करीना के गर्भवती होने की खबरें आई थी जिसकी पुष्टि दंपती ने संयुक्त बयान में की थी। उन्होंने कहा था , “हमें ये बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए शुक्रिया।” करीना के दूसरे बेटे को जन्म देने की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया।
रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने पोस्ट में लिखा , “ बधाई बेबो और सैफ। ”
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने करीना की तस्वीर पोस्ट की है।
Take a look at rare photos of the Kapoor familyhttps://t.co/zUwrc1Tnoe
— @zoomtv (@ZoomTV) February 15, 2021