मुंबई, 13 फरवरी : बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ में विलेन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
यशराज बैनर तले बन रही ‘टाइगर 3’ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और कूलेस्ट एक्शन फिल्म होगी। सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ‘टाइगर 3’ में नजर आयेगी। चर्चा है कि इमरान हाशमी को फिल्म ‘टाइगर 3’ में विलेन के किरदार के लिए तय कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि मार्च से ‘टाइगर 3’ का शूट शुरू हो जाएगा।
Actor Imran Hashmi has also signed on to star in Tiger 3, the third film in Salman Khan's action series, which started with Ek tha Tiger.
Tiger Zindha Hai, the second film in Ek tha Tiger to be released earlier, is also a revenue-breaking film.
#SalmanKhan #Tiger3 #YRF pic.twitter.com/uA5rtRMRZF— The Cinemates (@thecinemates) February 12, 2021
बताया जा रहा है कि मार्च से ही इमरान हाशमी भी फिल्म का शूट शुरू कर देंगे। फिल्म का शुरुआती शूट यशराज स्टूडियोज में होगा, जहां पर इमरान हाशमी, सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ कुछ सीन्स शूट करेंगे। इसके बाद फिल्म का दूसरा हिस्सा मिडिल ईस्ट में शूट होगा और फिर फिल्म का आखिरी हिस्सा वापस मुंबई में ही शूट होगा।