नयी दिल्ली 26 जनवरी (वार्ता) कोरोना महामारी के साये में मनाये जा रहे 72वें गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजपथ पर देश की ऐतिहासिक धरोहर तथा विविधतापूर्ण संस्कृति की मनोहारी छटा और सैन्य शक्ति का अद्भुत नजारा दिखाई दिया।
गणतंत्र दिवस पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह यहां राजपथ पर हुआ, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर की।
#RepublicDay parade draws to a close with a fly-past by @IAF_MCC over the #Rajpath
Vertical Charlie maneuver carried out by fighter jet #Rafale#RepublicDayIndia #RepublicDay2021 pic.twitter.com/NzYzqzoHBE
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2021
यहां शहीदों को गार्ड कमांडर द्वारा सलामी शस्त्र दिया गया तथा उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। मौन के समापन पर बिगुल वादकों ने ‘राउज’ धुन बजायी। इस दौरान अंतरसेवा दस्ते का नेतृत्व भारतीय सेना के मेजर विकास सांगवान कर रहे हैं।
यह भी पढ़िये:किसान रैली: मुकरबा चौक पर टकराव,पुलिस ने आंसू गैस छोड़े और लाठियां चलायी
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सलामी मंच की ओर प्रस्थान किया।
📡LIVE NOW📡
72nd #RepublicDay celebrations at #Rajpath, New Delhi#RepublicDayIndia #RepublicDay2021 #RepublicDayParade
Watch on PIB's🔽
YouTube: https://t.co/whqeQRxna9
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5bhttps://t.co/qxnhTOplte— PIB India (@PIB_India) January 26, 2021
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 46 सजीले घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ राजपथ पर पधारे, जहां पर उनकी अगवानी प्रधानमंत्री मोदी ने की। राष्ट्रपति के काफिले के दाहिने ओर रेजिमेंट के कमांडेंट कर्नल अनूप तिवारी अपने घोड़े ‘विराट‘ पर तथा बाईं ओर अपने घोड़े ‘विक्रांत‘ पर रेजिमेंट के सेकेण्ड-इन-कमांड लेफ्टिनेंट कर्नल शार्दूल सबीखी मौजूद थे।
The @MIB_India tableau showcases the theme of #VocalForLocal, the mass movement that promotes products innovated and built in India. #RepublicDay #RepublicDayIndia pic.twitter.com/EAwjNP2zJ6
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2021
समारोहिक अनुरक्षक दो भागों में बंटे हुए थे। राष्ट्रपति के आगे चलने वाली टुकड़ी का नेतृत्व रणविजय पर सवार रिसालदार मेजर दिलबाग सिंह कर रहे थे। वहीं रेजिमेंटल कलर लेकर चल रही टुकड़ी की अगुआई रौनक पर सवार रिसालदार लखविंदर सिंह ने की, जबकि पीछे चल रही टुकड़ी की कमान सुलतान पर सवार रिसालदार हरपाल सिंह ने संभाली।
.@crpfindia tableau graced with Iron Man Sardar Patel's statue, that inspires the Iron force, goes down the #Rajpath#RepublicDay #RepublicDayIndia pic.twitter.com/PQLgCMGDHo
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2021
राजपथ पर श्री कोविंद को 223 फील्ड रेजिमेंट की समारोहिक टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। लेफ्टिनेंट कर्नल जितेन्दर सिंह मेहता के नेतृत्व में राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई। बहत्तरवें गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय सेना के अधिकारी मेजर स्वामी नंदन ने झंडा फहराने में राष्ट्रपति कोविंद की सहायता की। इसके बाद राष्ट्रगान शुरू हुआ।
Ayodhya's Ram Mandir and Maharishi Valmiki on #UttarPradesh's tableau reflect the state's rich culture and legacy#RepublicDay #RepublicDay2021 pic.twitter.com/7lExkQj222
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2021
हर साल गणतंत्र दिवस समारोह में किसी न किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जाता है, लेकिन इस बार कोविड महामारी के कारण समारोह में कोई विदेशी हस्ती मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं हुई।
National Security Guards also known as the Black Cat Commandos marking their presence in the #RepublicDay parade at the #Rajpath #RepublicDayIndia #RepublicDay2021 pic.twitter.com/ZOVXK8nZdq
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2021
सरकार ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इस बार मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था, लेकिन ब्रिटेन में कोविड के कारण उत्पन्न भयानक स्थिति के मद्देनजर उन्होंने आने में असमर्थता जता दी।
NCC Girls marching contingent led by Senior Under Officer Samruddhi Harshal Sant of NCC Directorate, Maharashtra at the #Rajpath@HQ_DG_NCC #RepublicDay #RepublicDayIndia #RepublicDay2021 pic.twitter.com/kmGEZTBRP6
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2021