पुणे, 21 जनवरी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया की इमारत की दूसरी मंजिल पर गुरुवार को भीषण आग लग गयी।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईमारत से अभी तक पांच जली हुई लाशें निकाली गयी हैं
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
दमकल विभाग के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से तकरीबन 2:30 पर आग लगने की खबर मिली थी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची है। आग को बुझाने का प्रयास शुरू है। अभी तक आग लगने की वजह या फिर आग में कितना नुकसान हुआ है यह नहीं पता है। इन तमाम बातों पर जांच बाद में की जाएगी। फिलहाल आग को बुझाना पहली प्राथमिकता है।
Maharashtra: Fire breaks out at Terminal 1 gate of Serum Institute of India in Pune. More details awaited. pic.twitter.com/RnjnNj37ta
— ANI (@ANI) January 21, 2021
कोविडशील्ड को कोई खतरा नहीं
जिस जगह पर कोरोना वैक्सीन बनाने का काम किया जाता है। वह जगह पूरी तरह से सुरक्षित है। इस जगह के दूसरी तरफ का जो गेट है वहां पर आग लगी है। जिसकी वजह से कोरोना वैक्सीन को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है। कोविड शील्ड गेट नंबर 3, 4 और 5 के परिसर में सुरक्षित है।
Fire breaks out at a building under construction at Serum Institute of India, the world’s largest vaccine manufacturer.
The blaze did not immediately affect a stockpile of COVID-19 vaccine, officials say. https://t.co/3J6E7ML6aA pic.twitter.com/WQQZOXL38h
— ABC News (@ABC) January 21, 2021
एनडीआरएफ की टीम पहुंची घटनास्थल पर
जानकारी के मुताबिक आग में से 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ की भी मदद ली जा रही है। एनडीआरएफ की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची है।
Pune: Five charred bodies recovered from Serum Institute of India building where fire broke out in afternoon: Fire official
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2021
आदर पूनावाला ने जताया आभार
सीरम इंस्टिट्यूट में लगी भीषण आग के बाद आदर पूनावाला ने भी सभी का आभार जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘ आप सभी की दुआओं और प्रार्थना के लिए धन्यवाद। खुशी की बात है कि इस आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। हालांकि कुछ फ्लोर जरूर आग की वजह से खाक हो गए हैं’। आदर पूनावाला ने बताया की कोविडशील्ड पूरी तरह से सुरक्षित है कोई नुक्सान नहीं हुआ है।
It is confirmed that 5 persons died in the Serum blaze, they are:-
1. Rama Shankar Harijan
2. Bipin Saroj, both r/o U.P.
3. Sushil kumar Pandey,r/o Bihar
4 .Mahendra Ingle
5.Pratik Pashte, both r/o Pune
पुणे पुलिस सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आगजनी मामले की जांच करने के लिए प्राथमिकी अपराध का मामला दर्ज कर रही है
सीरम के सुरक्षाकर्मियों, कॉन्ट्रक्ट लेबर के सुपरवाइजर और सीरम के प्रबंधन का बयान लिया जाने का प्रोसेस शुरू किया है