मेक्सिको सिटी 15 जनवरी :मेक्सिको में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 16, 468 नये मामले दर्ज किये गये।
यह जानकारी मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार रात दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में इस महामारी से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 15,88,369 हो गयी है।
वहीं इस प्राण घातक विषाणु के कारण इस दौरान 999 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 1,37,916 पर पहुंच गया। कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में मेक्सिको अमेरिका, ब्राजील, भारत के बाद विश्व में चौथे स्थान पर है।