पुडुचेरी विधानसभा के स्पीकर ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने बहुमत खो दिया है। पिछले डेढ़ महीने में सरकार के छह विधायक अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे, जिसमें से दो ने रविवार को दिया। वहीं, पिछले साल कांग्रेस के एक विधायक को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
इस तरह सरकार से सात विधायक दूर हो चुके हैं, जिसकी वजह से सरकार अल्पमत में आ गई। 33 सदस्यीय विधानसभा में 30 निर्वाचित सीटें हैं और तीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नॉमिनेटेड सदस्य हैं।
पुड्डुचेरी में कांग्रेस को करारा झटका, बहुमत साबित नहीं कर सके वी. नारायणसामी
#BREAKING | Puducherry Assembly speaker says Narayanasamy government could not prove its majority and adjourns the house sine die. pic.twitter.com/XyTNfIWbVd
— The Times Of India (@timesofindia) February 22, 2021
कांग्रेस के वर्तमान में नौ विधायक हैं। इनमें विधानसभा अध्यक्ष एसपी शिवकोलुंदी भी शामिल हैं, जिन्हें तब तक मतदान करने की अनुमति नहीं है जब तक कि कोई टाई न हो। कांग्रेस के पास डीएमके के दो विधायकों और माहे से चुने गए एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है।
पुन्डुचेरी के सीएम नारायण स्वामी देने जा रहे हैं इस्तीफा.
राज्यपाल को सौंपने जा रहे इस्तीफा.