नयी दिल्ली 11 जनवरी देश के आठ राज्यों उत्तर प्रदेश , दिल्ली ,हरियाणा , हिमाचल प्रदेश , मध्य प्रदेश, गुजरात ,राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है ।
हरियाणा के पंचकूला के दो पोल्ट्री फार्म , मध्य प्रदेश के शिवपुरी,राजगढ़, अगर और विदिशा जिले के प्रवासी पक्षियों में,उत्तर प्रदेश के कानपुर जैविक उद्यान में ,राजस्थान के प्रतापगढ़ और दौसा जिले में बर्ड फ्लू फैलने के मामलों की पुष्टि हो गई है ।
यह भी पढ़िये :मृत कौआ के नमूने में बर्डफ्लू की पुष्टि, पोल्ट्री उत्पाद सावधानीपूर्वक करें उपयोग
पशुपालन विभाग ने इन राज्यो को बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पोल्ट्री और पक्षियों के मारने की सूचना आई है । राज्य में आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम गठित की गई है और नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है ।
उत्तर प्रदेश में बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में पक्षियों के सैंपल की जांच सोमबार से युद्ध स्तर पर हो गई । एक दिन में लगभग 1200 सैंपल की जाँच का अनुमान है।.वहीं कानपुर में बर्ड फ्लू का केस सामने आने के बाद केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (सी ए आर आई) में सतर्कता और ज्यादा बढ़ा दी गई है।
आईवीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वीके गुप्ता ने सोमवार को कहा कि वैसे तो संस्थान पूरे साल बर्ड फ्लू की जांच करता है लेकिन अब बर्ड फ्लू संक्रमण का खतरा बढ़ने के बाद यूपी के साथ उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों से लगातार पक्षियों के सैंपल जांच के लिए आ रहे हैं। आईवीआरआई में सिर्फ बर्ड फ्लू की जांच रविवार से शुरू हो गयी थी ,लेकिन सोमबार से युद्ध स्तर पर जांच हो रही है।
दिल्ली के संजय झील में पहले बत्तखों के मारने की सूचना मिली थी । नमूनों को जांच के लिए जालंधर भेजा गया था। पार्कों और झील में मृत पाये गये कौवौं और बत्तखों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार मरे हुए कौवों और बतखों के आठ नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है है। पशुपालन विभाग के अनुसार संजय झील में मृत पाए गए बतख और मयूर विहार के पार्क के कौवों में बर्ड फ्लू पाया गया है।
दिल्ली सरकार ने राजधानी में बर्ड फ्लू की आशंका में पूर्वी दिल्ली स्थित मुर्गा मंडी को नौ जनवरी को ही दस दिन के लिये बंद कर दिया था और जीवित पक्षियों के राजधानी में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बर्ड फ़्लू को लेकर दिल्ली सरकार हर ज़रूरी कदम उठा रही है । घबराने अथवा चिंता की कोई बात नहीं।
महाराष्ट्र के मुंबई, थाने,दापोली,परभानीऔर बीड जिलों में मृत कौवे पाए गए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है । इस बीच केरल में मुर्गियों के मारने का ऑपरेशन पूरा हो गया है । केरल के अलावा हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय विशेषज्ञों के दल को तैनात किया गया है ।
राज्यों से बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है ।