नयी दिल्ली 27 जनवरी गृह मंत्रालय आंदोलनकारी किसानों के गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी में उत्पात को गंभीरता से ले रहा है और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन उच्च स्तरीय बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव , गुप्तचर ब्यूरो और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने गृह मंत्री को पूरे घटनाक्रम तथा इससे उत्पन्न स्थिति और राजधानी में शांति बनाये रखने के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी विस्तार से दी। बैठक में इस समूचे घटनाक्रम के संबंध में आगे की रणनीति और इस बारे में उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा की गयी।
Deep Sidhu सिख नहीं BJP का कार्यकर्ता है, उसकी मोदी के साथ फोटो है- राकेश टिकैत#TractorRally #DeepSiddhu #RedFort @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/m8Lh0jNRa6
— News24 (@news24tvchannel) January 27, 2021
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस सारे घटनाक्रम के बारे में अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी है जिसके आधार पर आगे कदम उठाये जा रहे हैं।
An FIR has been registered against 2,000 to 2,200 people moving on 350 to 400 tractors during the #KisanParade on January 26. pic.twitter.com/LZGXg4et4R
— editorji (@editorji) January 27, 2021
Amit shah शाह ने मंगलवार शाम को भी एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की थी। इस बैठक में राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में पांच हजार अतिरिक्त अर्र्द्धसैनिक बल तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया था। इन बलों की तुरंत तैनाती भी कर दी गयी है।
गोदी मीडिया के सोशल मीडिया नेटवर्किंग हैंडल को ट्विटर पर अनफॉलो व ब्लॉक करें। फेसबुक पेज को अनलाइक करें। युट्यूब चैनल को अनसब्सक्राइब करें। टीवी के सेट ऑफ बॉक्स में से चैनल डिलीट करें। सारा खेल एक झटके में खत्म। सब मुमकिन है। एकता दिखाये। एक अदद प्रयास करें।
— KisaanEktaMorchaa (@KMorchaa) January 26, 2021
This is the decision of Rashtriya Kisan Mazdoor Sangathan & not of AIKSCC (All India Kisan Sangharsh Coordination Committee). This is the decision of VM Singh, Rashtriya Kisan Mazdoor Sangathan & all office bearers: VM Singh, National Convener of Rashtriya Kisan Mazdoor Sangathan pic.twitter.com/dTtW45ZMXL
— ANI (@ANI) January 27, 2021