सीरिया में सशस्त्र विद्रोहियों का आतंक और उनके विरुद्ध सैन्य कार्यवाही का क्रम जारी है।राजधानी दमिश्क़ से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया में सेना के हाथों निरंतर पराजय के बाद सोमवार को आतंकवादियों के एक गुट ने दैरिज़्ज़ोर के उपनगरीय क्षेत्र अलहेसान में गैस पाइप लाईन धमाके से उड़ा दी। विदेश समर्थित आतंकवादियों ने इन इसी प्रकार दैरिज़्ज़ोर के मोहल्ले अलक़ुसूर में एक मस्जिद पर मार्टर गोले फ़ायर किए। इस आक्रमण में कई आम नागरिक घायल हो गये।
दूसरी ओर सीरियाई सेना की टुकड़ियों ने दैरिज़्ज़ोर के उपनगरीय क्षेत्र के पूर्व में स्थित तहना नामक क्षेत्र में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर आक्रमण किया। उधर विदेश समर्थित आतंकवादियों ने सोमवार को हज़रत अली अलैहिस्सलाम की पुत्री और पैग़म्बरे इस्लाम की नवासी हज़रत ज़ैनब सलामुल्लाह अलैहा के पवित्र रौज़े पर मार्टर से आक्रमण किया जिसमें रौज़े के एक सेवक मुहम्मद हुसैन क़ुरबान शहीद हो गये।
आतंकवादियों ने इसी प्रकार दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्रों पर भी कई मार्टर गोले फ़ायर किए। दूसरी ओर सीरियाई सेना ने दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्रों में अभियान के दौरान चालीस आतंकवादियों को मार गिराया। इसी के साथ रासुलएन, रमीलान, कहतानिया और यहरबिया सहित पूर्वोत्तरी सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों में सेना के अभियान के दौरान दर्जनों आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है।