नई दिल्ली. जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के समर्थन का फैसला किया है। बुखारी का कहना है कि देश के हालात बदले हैं इसलिए वो भी अपनी राय बदल रहे हैं।
बुखारी ने कहा है कि ‘आप’ उभरती हुई पार्टी है और अगर उसे वोट नहीं दिया तो पछताना पड़ेगा। उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि ‘आप’ को वोट दें। बुखारी ने साफ कहा कि वो बीजेपी को किसी भी कीमत में सत्ता में नहीं आने देना चाहते हैं। बुखारी ने कहा कि दिल्ली में ‘आप’ ही सबसे मजबूत पार्टी है।
पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान शाही इमाम ने कांग्रेस का समर्थन किया था। उन्होंने उस समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा पिछले दिनों जब बुखारी के बेटे की ताजपोशी थी तो उसमें भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ना बुलाकर पाकिस्तान के नवाज शरीफ को बुलावा भेजा था।