मुंबई :अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। फाइनल-15 में जैसी की अटकलें थीं युवराज सिंह को जगह नहीं मिली है। मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय पर सिलेक्टर्स ने करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद टीम का ऐलान किया।
टीम में इशांत शर्मा को चोट के बावजूद शामिल किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने कहा कि इशांत शर्मा की इंजरी टेंपररी है। वह टूर्नामेंट के लिए फिट हैं। वहीं स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के दोनों स्पिनरों रविंद्र जाडेजा और अक्षर पटेल का टीम में शामिल किया गया है।
यह है वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रायडू, रविंद्र जाडेजा, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी, उमेश यादव