स्टैंड विद दिगनिटी इंडिया चैप्टर की ओर से बड़े इमामबाड़े में रोज़ेज़ फ्रॉम इमाम हुसैन नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पर्यटकों को इमाम हुसैन अ.स. के संदेशों की छाया प्रति के साथ गुलाब के फूल भेंट किये गए। इमाम हुसैन के सन्देश आपसी भाईचारा, मोहब्बत, एवं धार्मिक सौहार्द से परिपूर्ण है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से इमाम हुसैन के संदेशों को दुनिया में आम करने की कोशिश की गई और पर्यटकों को बताया गया की इमाम हुसैन के संदेशों में जाति, धर्म, और सम्प्रदाय की कोई बंदिश नहीं है।
पर्यटकों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और इस तरह के विषय पर ज़्यादा से ज़्यादा कार्यक्रम आयोजित करने कि सलाह दी।
इस कार्यक्रम का संचालन साजिद काज़मी ने किया जिसमे बकार अली, फैज़ अब्दी, फज़ल महमूद, डॉ सुफिया तालिब, वहीद हुसैन , डॉ मुनिज़ा, रिजवान काज़मी, मेहदी, जेहरा अख्तर, अली अदनान, अली मोजिज़, क़ायम, सायमा, गुलाम मुर्तज़ा, किसा फातिमा आदि मौजूद थे और कार्यक्रम के संचालन में मदद करते रहे।