वाराणसी। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज वाराणसी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में अधिक समय नहीं बचा है। देश चाहता है कि कोई किसान देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठे। बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए मुलायम ने कहा कि मोदी ने गुजरात में अत्याचार किया। बीजेपी पार्टी ने अफवाह फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया।
तय समय से लगभग एक घंटे देरी से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मंच पर पहुंचे मुलायम ने मोदी को हत्यारा बताते हुए कहा कि मोदी के हाथ खून से रंगे हैं। कांग्रेस को भी अपने निशाने पर लेते हुए मुलायम ने कहा कि देश महंगाई और घोटालों की वजह से बर्बाद हो गया है। कांग्रेस ने घोटालों के अलावा और किया ही क्या है। इसके अलावा कुछ लोगों ने मन बना लिया है कि सपा का विरोध करना ही है।
मुलायम ने कहा , गोरखपुर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की रैली हो रही है। वह उप्र को गुजरात बनाने की बात कर रहा है। सोचने का समय है कि क्या अब सत्ता उन लोगों के हाथों में सौंपी जाएगी जिनके हाथ खून से रंगे हैं।
गुजरात विकास के मॉडल को खारिज करते हुए कहा कि गुजरात के विकास का ढिंढोरा पीटा जाता है लेकिन उससे कही अधिक काम उप्र की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि कोई यह बताए कि गुजरात की सरकार ने युवाओं, महिलाओं और किसानों के हितों के लिए क्या कदम उठाए हैं।
मुलायम ने कहा, गुजरात में कितने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला, कितने किसानों का कर्जा माफ हुआ। महिलाओं को वहां क्या सुविधा दी गई। मुलायम ने रैली में मौजूद अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इतनी सीटें जीताकर दीजिए जिससे केंद्र में सपा के बिना कोई सरकार न बन पाए।
मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुलायम ने कहा कि हमें धमकी दी गई थी की अहमदाबाद में घुसना नहीं वरना जान चली जाएगी। मुलायम मोदी और कांग्रेस के साथ-साथ मीडिया को भी जमकर कोसते दिखे। उन्होंने कहा ये मीडिया वाले चाहते हैं कि ये हिंदुस्तान बर्बाद हो जाए ताकि ये वहां अपने कैमरे लेकर पहुंच सके।