नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के प्रेसिडेंट मुस्तफा कमाल द्वारा विश्व कप क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जितवाने की साजिश रचे जाने का आरोप लगाए जाने के बाद अब बांग्लादेशी पीएम ने भी ऐसा ही बयान दिया है।
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि अगर अंपायरों से गलती नहीं होती तो भारत क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को कभी हरा नहीं पाता। बता दें कि कमाल ने शक जताया था कि मैक्स फिक्स था और पद छोड़ने की धमकी भी दी थी। कमाल ने कहा था कि अंपायरों के फैसले पहले से तय दिख रहे थे। हालांकि, आईसीसी ने कमाल के आरोपों को खारिज करते हुए उनके बयान को निजी बताया था। जानकार मानते हैं कि कमाल पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।
कमाल और हसीना के बयानों के अलावा भी बांग्लादेश में काफी गुस्सा है। क्वार्टर फाइनल में टीम को भारत से मिली 109 रनों की शिकस्त के बाद देश में कई जगह प्रदर्शन हुए थे। लोगों ने अंपायर के पुतले भी फूंके। इस मैच में रोहित शर्मा ने 137 रन बनाए थे। जब वह 90 के स्कोर पर थे तो उनका एक कैच पकड़ा गया। हालांकि, अंपायर अलीम दार ने उसे नो बॉल करार दिया, क्योंकि गेंद कमर की हाइट से ऊपर थी। बांग्लादेशी फैंस इस फैसले से बेहद नाखुश हैं।
इसके अलावा, बाउंड्री पर शिखर धवन द्वारा एक गजब का कैच लपके जाने के बाद आउट हुए महमूदुल्लाह पर थर्ड अंपायर के फैसले पर भी उनकी नाराजगी है। बांग्लादेश पहली बार वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था।