कैसरगंज:ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आई०पी०एफ०) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और 57 कैसरगंज लोक सभा क्षेत्र से आई०पी०एफ०प्रत्याशी प्रो० डॉ० निहालुद्दीन अहमद और आई०पी० एफ० के राष्ट्रीय सदस्य लाल बहादुर सिंह ने कटरा विधान सभा में मोहम्मदपुर गाँव जाकर लोगों का हाल जाना।8-9 अप्रैल की रात को मोहम्मदपुर गाँव में आग लग जाने से पूरा का पूरा गाँव जल कर ख़ाक हो गया। ग्रामीणो ने प्रो०निहालुद्दीन को जानकारी दी कि प्रशासन की सुस्त कार्यवाही के चलते गाँव वालों को भारी हानि हुई है।
आग पर काबू पाने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।प्रो०निहालुद्दीन ने ग्रामीणो की आप बीती सुनकर ज़िलाधिकारी से बात की और कहा की गाँव वालों को प्रशासनिक सहायता तत्काल दी जाये जिससे गाँव वालों को जल्द राहत मिले।
प्रो० निहालुद्दीन ने पयागपुर,भवानीपुर, बनकत,विश्वेश्वरगंज आदि में भी जनसम्पर्क किया और गन्ना किसानो का हाल जाना। गन्ना किसानो ने प्रो० निहालुद्दीन को बताया की मिल मालिकों से गन्ने के मूल्य का भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है और क़र्ज़ के बोझ तले कई किसान दबे हुए है तहसील प्रशासन कर्ज़दार किसानो पर क़र्ज़ चुकाने का दबाव निरंतर बना रहा है। गन्ना किसान दोनों ओर से पिस रहा है।प्रो०निहालुद्दीन ने किसानो को भरोसा दिया की वो गन्ना किसानो की मांग को उचित अधिकारियों के समक्ष रख कर उनको गन्ने के मूल्य का भुगतान दिलवाने का हर संभव प्रयास करेंगे।