बहराइच (उप्र),-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी के बजाय सीबीआई और इंडियन मुजाहिदीन उनकी तरफ से चुनाव का मोर्चा सम्भालेंगे, ताकि कांग्रेस का किला बच सके।
ब्रह्मा की तपोभूमि बहराइच में भाजपा की विजय शंखनाद रैली में मोदी ने कहा कि एक के बाद एक जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, ऐसा लगता है कि जो लोग मोदी को गुजरात में परास्त नहीं कर पाये और जिन्हें लगता है कि लोकतांत्रिक तरीके से तो भाजपा और मोदी को अब रोका नहीं जा सकता, उन्होंने दूसरे तौर-तरीके अपनाये हैं। कभी सीबीआई को पीछे लगा दो, कभी इंडियन मुजाहिदीन को खुली छूट दे दो।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगले चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी चुनाव के मैदान में नहीं आयेगी। अगले चुनाव में तो मुझे लगता है कि सीबीआई, आईएम.. यही लोग चुनाव का मोर्चा सम्भालेंगे, ताकि वे कांग्रेस का मोर्चा बचा सकें।
मोदी ने चेतावनी के अंदाज में कहा कि बम, बंदूक और पिस्तौल के सहारे राजनीति करने वाले कान खोलकर सुन लें, हम दूसरी मिट्टी की पैदावार हैं। ना हम आतंकवादियों से झुके हैं, ना झुकने वाले हैं। हम आतंकवादियों को झुकाकर रहेंगे, जड़ से साफ करके रहेंगे।