उन्नाव: यूपी के उन्नाव के पुलिस लाइन में गुरुवार को 100 नरकंकाल मिलने का मामला सामने आया है। न्यूज नेशन की एक खबर के मुताबिक, ये नरकंकाल पुलिस लाइन के एक कमरे में बोरों में बंद करके रखा गया था। जिस कमरे में ये नरकंकाल मिले हैं, उसके करीब ही सर्वेंट क्वार्ट्स और पुलिस स्टेशन भी है।
चैनल का दावा है कि जब उन्हें नरकंकाल मिलने की जानकारी मिली तो वहां एक पुलिस कॉन्सटेबल भी मौजूद था। पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
टीवी चैनल के दावे को लेकर पुलिस से सवाल पूछे जाने पर किसी ने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जाएगा। पांच मिनट बाद ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामकृष्ण यादव ने कहा कि जांच चल रही है।
इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, ‘ उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद बदतर अवस्था में पहुंच गई है। हम चाहते हैं कि जिलाधिकारी को निलंबित किया जाए। पार्टी के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
हम सरकार से जवाब मांगेंगे।’कांग्रेस नेता मीम अफजल ने उत्तर प्रदेश में शासन व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भी मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। हालांकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केसी पांडे ने कहा कि सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यूपी सरकार मामले की गहनाता से जांच कराएगी। इसमें जो कोई भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले गंगा नदी में तैरते मिले थे शव
बता दें कि हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में ऐसी दूसरी घटना है। कानपुर के विठूर और उन्नाव के बॉर्डर पर परियर गांव से सटे परियर घाट पर गंगा नदी में 200 से ज्यादा शव, उनके अवशेष और कंकाल तैरते मिले थे।