नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. अपने घोषणापत्र में पार्टी ने 70-सूत्रीय एक्शन प्लान की घोषणा की है. इस मौके पर ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेनिफेस्टो हमारे लिए धर्मग्रंथ की तरह है. हमने इसके लिए चार महीने तक कड़ी मेहनत की है. हम हर वर्ग की भागीदारी चाहते हैं और सभी वर्गों की समस्याओं को ध्यान में रख रहे हैं. महिला सुरक्षा, बुजुर्गों के बारे में हमारा खास जोर है. महंगाई, रिश्वतखोरी, बच्चों की शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार और व्यापारियों को सुविधाएं देने पर हमारा जोर रहेगा.
केजरीवाल ने कहा कि बिजली कंपनियों का ऑडिट कराया जाएगा और सब्सिडी के जरिये तत्काल बिजली के दाम आधे किए जाएंगे. सभी घरों को महीने में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त में दिया जाएगा. उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का वादा भी किया है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे. उन्होंने पूरी दिल्ली में फ्री वाईफाई सुविधा देने की बात करते हुए कहा कि इससे महिला सुरक्षा में भी काफी मदद मिलेगी. आप के घोषणापत्र में महिलाओं को न्याय दिलाने के वास्ते फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाने की बात कही गई है, जहां तीन से छह महीने के अंदर पीड़ितों को न्याय मिल पाना संभव होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल नहीं होने दिया जाएगा और ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 20 नए कॉलेज बनाए जाएंगे और निजी स्कूलों में बढ़ती फीस पर लगाम लगाई जाएगी. उन्होंने दिल्ली में दो लाख सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराए जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा, हम दिल्ली को ऐसा बनाना चाहते हैं, जिस पर सब गर्व कर सकें.
इस दौरान केजरीवाल बीजेपी पर आरोप लगाते भी दिखे. उन्होंने कहा कि वह घोषणापत्र नहीं ला रही है, क्योंकि लोकसभा चुनावों में किए गए वादे को पूरा करने में वह नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बिजली की दरें कम करने की बजाय उसमें बढ़ोतरी कर दी है. बीजेपी ने महंगाई कम करने की दिशा में कोई काम नहीं किया. बीजेपी नेताओं को अलग-अलग कॉलोनियों के बारे में भी सही जानकारी नहीं है, तो वे उनके विकास के लिए क्या करेंगे.
आप के इस घोषणापत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जा दिलाने के लिए प्रयास की बात कही गई है. साथ ही बिजली का बिल आधे करने से लेकर 30 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का वादा है. इसके साथ-साथ आम आदमी पार्टी के मेनेफेस्टों में तमाम बातें हैं, इनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं…
दिल्ली वालों को आधे दाम पर मिलेगी 24-घंटे बिजली
हर RWA में सोलर पैनल लगेंगे
कम से रोज दो घंटे वाटर सप्लाई सुनिश्चित की जायेगी
पांच साल में पूरी दिल्ली में वाटर पाइप लाइन डाली जायेंगी
12वीं के छात्रों को एजुकेशन लोन मिलेगा
कॉलेज की सीट बढ़ाकर 2.5 लाख करेंगे
सरकारी अस्पतालों में गरीबों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करेंगे
दिल्ली के 360 गांवों का विकास कराया जायेगा
दिल्ली में 30 नये कॉलेज खोले जायेंगे
जनलोकपाल बिल लाया जायेगा
दिल्ली में स्वराज विधेयक लायेंगे
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलायेंगे
दिल्ली का अपना पॉवर स्टेशन होगा
बिजली वितरण कंपनियों में प्रतिस्पर्धा की शुरुआत होगी
दिल्ली को सोलर सिटी बनाने की योजना
दिल्ली वालों को 20,000 लीटर मुफ्त पानी
200,000 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करायेंगे
500 नए सरकारी स्कूल खोले जायेंगे
निजी स्कूलों की फीस पर सरकार की निगरानी
महिला सुरक्षा बल पर विशेष बल
हर मोबाइल फोन पर एक सुरक्षा या एसओएस बटन की सुविधा
आठ लाख रोजगार के अवसर
12000 होम गार्ड्स को नियमित कर बसों में तैनात करेंगे
1984 के दंगों पीड़ितों के लिए न्याय दिलायेंगे
पूरी दि्ल्ली में 10-15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे
केजरीवाल ने बताया कि आप पार्टी का घोषणा-पत्र चार महीने की मेहनत के बाद तैयार किया गया है. इसकी टीम की अध्यक्षता आशीष खेतान ने की थी. इस मैनिफेस्टो में 70 सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान किया गया है, जिसमें दिल्ली से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की गई है. इनमें महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों से लेकर युवाओं, गरीबों, मध्य वर्ग आदि हर नागरिक को शामिल करने की कोशिश की गई है.