आज दिनांक 18/11/2022 को महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना, लखनऊ के प्रांगण में उत्तर प्रदेश शासन एवं परिवहन आयुक्त उ0प्र0 के निर्देशों के अनुपालन में उच्च शिक्षा के कालेजों में अध्ययनरत छात्रों में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में लेखन (निबन्ध), चित्रकला (पोस्टर) एवं क्विज का आयोजन किया गया जिसमें महाराजा बिजली पासी राजकीय स्ना0 महाविद्यालय आशियाना लखनऊ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय महिला पी0जी0 कालेज राजाजीपुरम लखनऊ, महामाया डिग्री कालेज महोना, करामत हुसैन गर्ल्स डिग्री कालेज, मुमताज डिग्री कालेज एवं ए0पी0 सेन गर्ल्स डिग्री कालेज के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता हेमा पाण्डेय को प्रथम, संध्या गुप्ता को द्वितीय तथा प्रिन्सी गुप्ता को तृतीय स्थान, चित्रकला प्रतियोगिता में जैनब आजाद को प्रथम, रूकमणि सिंह थापा को द्वितीय एवं सबा मुमताज को तृतीय स्थान, क्विज प्रतियोगिता में हेमा पाण्डेय को प्रथम, सत्यम यादव को द्वितीय एवं सत्रुघन पाल को तृतीय स्थान पर जनपद स्तर पर सफल घोषित करते हुए आगे होने वाली मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु अग्रसारित किया गया।
नोडल अधिकारी (सड़क सुरक्षा) जनपद स्तर की अध्यक्षा प्रो0 डॉ0 सुमन गुप्ता एवं संयोजक श्री धर्मेन्द्र कुमार थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अजीत कुमार द्वारा किया गया।
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की नोडल अधिकारी (सड़क सुरक्षा) (जनपद स्तर) प्रो0 डॉ0 सुमन गुप्ता द्वारा दुर्घटना से बचने एवं मोटर वाहन नियमों के बारे में जागरूक रहें व उनका अनिवार्य रूप से अनुपालन करें पर जोर दिया गया तथा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी।