अलेप्पो। इस्लामिक स्टेट के आतंकियों द्वारा अब अपने ही एक शीर्ष कमांडर का सिर कलम करने का मामला सामने आया है। ब्रिटेन की वेबसाइट डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अबू उबैदा अल्माघ्रिबी नाम के इस कमांडर पर ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI6 का एजेंट होने का आरोप था, जिसके चलते आईएसआईएस ने उसे मौत के घाट उतार दिया। गौरतलब है कि अबू उबैदा उत्तरी सीरिया के अलेप्पो में उस जेल का इंचार्ज था, जहां अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले को कैदी बना कर रखा गया था।
वेबसाइट के मुताबिक, ब्रिटेन को इस्लामिक स्टेट की सारी गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के आरोप में अबू उबैदा का सिर कलम कर दिया गया। अबू उबैदा मोरक्को मूल का एक डच नागरिक माना जा रहा है। हालांकि, उसकी वास्तविक पहचान का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। इस्लामिक स्टेट का दावा है कि फोले की हत्या की ठीक दूसरे दिन अबू उबैदा का भी सिर कलम कर दिया गया।
इस्लामिक स्टेट के एक पूर्व कैदी ने बेल्जियम के वकीलों को बताया कि अबू उबैदा उस जेल का इंचार्ज था, जहां फोले कैद था। लेकिन विदेश कार्यालय ने मोरक्को और जॉर्डन की समाचार एजेंसियों के इस दावे पर किसी भी प्रकार कि टिप्पणी देने से मना किया है।
एक सुरक्षा सूत्र ने कहा, “बीते दिनों अन्य आतंकि संगठनों द्वारा दावा किया गया कि जासूसी मामले के आरोपी अबू उबैदा को उसके ही साथियों ने सिर कलम कर दिया।” सूत्र ने ये भी कहा, “इस्लामिक स्टेट का ये संदेश मीडिया तक पहुंचाने में किसी तीसरे का हाथ हो सकता है।”
मोरक्को मीडिया अल्यूम24 (Alyoum24) की रिपोर्ट में कहा गया, ‘मूलत: मोरक्को के रहने वाले अबू उबैदा को आईएसआईएस की सारी गतिविधियों की जानकारी ब्रिटेन तक पहुंचाने के आरोप में उसके साथी आतंकियों द्वारा सिर कलम कर मार डाला गया है।’ मोरक्को वर्ल्ड न्यूज ने लिखा, “आईएसआईएस आतंकियों ने अपने ही एक शीर्ष कमांडर अबू उबैदा की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के बाद मौत के घाट उतार दिया।”
वहीं, मिडल ईस्ट में वॉशिंगटन आधारित ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन के एक्सपर्ट माइक डोरान के मुताबिक, हालिया घटना इस्लामिक स्टेट में शीर्ष नेतृत्व को लेकर ‘घबराहट’ को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि एन्टर्प निवासी बेल्जियम जिहादी जेजोएन बोन्टिंक पिछले साल ही अपने मुल्क लौटा था। माना जा रहा है कि उसने भी अलेप्पो में फोले व अन्य बंधकों के बारे में MI6 समेत पश्चिमी खुफिया एजेंसियों को अहम जानकारियां दी थीं।