लखनऊ: क़ैसर बाग़ इलाक़े के वाला क़द्र रोड स्थित कोरोनेशन सॉलिटेयर काम्प्लेक्स मे रहने वाले जाफर हुसैन वली को उनके ही दो सगे भाइयों और साथियों ने पिछली रात मारा पीटा और बदसुलूकी की. जाफर वली के साथ रह रहे उनके दो भाई सफ़दर हुसैन और बाक़र हुसैन ने फ्लैट नंबर ००४ से बेदखल करने और उनके माल पर क़ब्ज़ा करने की नाकाम कोशिश की जो बिल्डिंग वालों के हस्तछेप से नाकाम कर दी गयी . सफ़दर और बाक़र ने घर में काम करने वाली महिलाओं से अभदरता कि और निपट लेने की धमकी भी दी.
जाफर वली ने रात को ही पुलिस को सूचना दी मगर उनके दोनों भाइयों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जासका है.सफ़दर हुसैन और बाक़र हुसैन लखनऊ से फरार होने में कामयाब हो गये हैं.सूत्रों का कहना है कि दोनों अपने पैतृक नगर मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना भाग गये हैं. ७० वर्षीय जाफर वली को दोनों भाइयों ने मारा पीटा जिस से उनकी हालत ख़राब होने लगी और उनको कुछ लोगों ने सिविल अस्पताल पहुँचाया.जहाँ डॉ ने उनको प्रार्थीमिक उपचार के बाद घर जाने कि अनुमति दे दी . लकिन वह अभी तक सहमे हुवे हैं
जाफर वली का कहना है कि उनके दोनों भाई अपराधिक मानसिकता से ग्रहस्त हैं और उन में से एक का क़ैसर बाग़ थाने में अपराधिक रिकॉर्ड भी है .खबर लिखे जाने तक जाफर वली के भाइयों को पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी.
इस घटना से बुज़ुर्ग और बेसहारा वरिष्ठ नागरिकों कि रक्षा पर भी सवालिया निशान लग गया है