प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी वायु सेना ने गुरूवार को बताया कि कैलीफ़ोर्निया के वेन्डन्बर्ग हवाई छावनी से इन्टर कान्टिनेन्टल बैलेस्टिक मीज़ाइल का परिक्षण किया गया। ज्ञात रहे कि अमरीका ने 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस के अवसर पर पहले बैलेस्टिक मीज़ाइल का परिक्षण किया था और अमरीका एकमात्र देश है जिसने परमाणु शस्त्र का प्रयोग किया है।
अमरीका ने 1945 में जापान के हिरोशिमा और नागासाकी नगरों पर परमाणु बमबारी की थी। अमरीका ने बैलेस्टिक परमाणु मीज़ाइल का नया परिक्षण ऐसी स्थिति में किया है कि उसने सीरिया में रासायनिक शस्त्रों के प्रयोग का आरोप दमिश्क़ सरकार पर लगा कर बहुत अधिक हो हल्ला मचाया है। अमरीका और उसके घटक देश, सीरिया में रासायनिक शस्त्रों के प्रयोग के बहाने सैन्य आक्रमण का इरादा रखते थे किन्तु रूस द्वारा सीरिया के रासायनिक शस्त्रों को अंतर्राष्ट्रीय निरिक्षण में देने के सुझाव ने पश्चिमी देशों के समस्त प्रयासों पर पानी फेर दिया है।